अनूपपुर

जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के 36 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर। जिले के 36 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के पूर्णतः अस्थायी (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया है कि संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन-पत्र मय आवश्‍यक सहपत्रों एवं हस्ताक्षर सहित जिले के अपने क्षेत्र से संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक है। उन्होंने बताया कि अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। 3 नवम्बर तक दावे-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेगी। 13 नवम्बर तक दावे-आपत्तियों का निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 15 नवंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। इच्छुक पात्र आवेदक 01.01.2021 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए। साथ ही आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी आंगनबाड़ी केन्द्र (राजस्व ग्राम) की एवं शहरी नगरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। आवेदिका को संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा ताकि अंकों के निर्धारण में सुविधा हो सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के नियुक्ति हेतु नियम निर्देष की जानकारी विभागीय वेबसाइट/ऑनलाईन पोर्टलू www.mpwcdmis.gov.in पद पर देखी जा सकती है। इस संबंध में संबंधित परियोजना कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button