
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा द्वारा जिले में अवैध रेत परिवहन की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर खनिज माफियाओं पर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इस अनुक्रम में थाना कोतवाली-01,जैतहरी-01,चचाई-01, करनपठार-02, राजेन्द्रग्राम-01, भालूमाड़ा-03, बिजुरी-01, रामनगर-01 कुल 11 प्रकरण म.प्र. खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 13 वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमें सोन नदी से अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते बिना रायल्टी की मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जी 1922 जब्त की।