
फाइल फोटो
रेलवे की लापरवाही से राहगीर हो रहे परेशान
अनूपपुर से अमलाई रेलवे,अण्डरब्रिज का मामला
अनूपपुर। अनूपपुर से अमलाई रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम पंचायत मेड़ियारास से चिल्हारी गांव के बीच रेल लाइन है जहां पहले रेल समपार फाटक था जिसे बंद कर दिया गया, यहीं नजदीक एक अंडर ब्रिज का निर्माण रेलवे ने कराया है जो लापरवाही पूर्वक हुआ यह कार्य क्षेत्र के ग्रामीणजन के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है। इस बारिश के मौसम में ग्रामीणों का इस अंडरब्रिज से गुजरना मश्किलों अनूपपुर। अंडर ब्रिज के नीचे सेजाने में डरते हैं लोग। भरा हो गया है, बारिश होते ही कां से होता जा रहा है। मेडियाराससे जो लोग है उसे हटाए जाने कोई ध्यान दिया जा रहा है आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है। चिल्हारी की तरफ जाते हैं उनके लिए यह है इस अव्यवस्था को लेकर लोगों में भारी आक्रोष है। बारिश का पानी लबालब भर जाता है रास्ता और कष्टदाई हो गया है। ब्रिज पार करने की समस्या के संबंध में जानकारी रेल प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। बताया गया कि रेलवे के ब्रिज से प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणो ने रेल प्रषासन से इस संबंध में ठोस पहले करने की अपेक्षा की है।