
अनूपपुर। नगरपालिका प्रीमियर लीग सीजन 2 के पांचवें दिन वार्ड क्रमांक 7 ए और वार्ड क्रमांक 8 के मध्य पहला मैच खेला गया वही दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 9 तथा 10 के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 7 ए और वार्ड क्रमांक 10 की टीम ने यह मैच जीता। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही भाजपा नेता चंद्रभान सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रोचक रहा मुकाबला
गुरुवार को वार्ड क्रमांक 7 ए तथा वार्ड क्रमांक 8 की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर वार्ड क्रमांक 8 ने फील्डिंग का फैसला किया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में वार्ड क्रमांक 8 की टीम के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में वार्ड क्रमांक 8 की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 75 रन ही बना पाई। जहां वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम ने 98 रनों से यह मैच जीत लिया। जिस पर वार्ड क्रमांक 7 ए के खिलाड़ी प्रशांत नायक को मैन आफ द मैच चुना गया जिनके द्वारा 48 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए गए थे तथा 2 विकेट भी अर्जित किए गए थे। दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 9 तथा वार्ड क्रमांक 10 की टीम के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 10 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 138 रन बनाए और वार्ड क्रमांक 9 की टीम के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 9 की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 88 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच वार्ड क्रमांक 10 की टीम ने 50 रनों से जीत लिया। वार्ड क्रमांक 10 की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नितेश पटेल को 35 गेंद में 64 रन एवं 3 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट अर्जित करने पर मैन आफ द मैच चुना गया।