अनूपपुर
पानी की समस्या से जूझ रहे आमजन,दो दिवस के अंदर नहीं हुई पेयजल की व्यवस्था, तो करेगें धरना प्रदर्शन
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। दिनांक 19 सितम्बर 2019 को राजेश सिंह एवं समस्त नागरिक के द्वारा हसदेव क्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर आरओ को शिकायत पत्र देते हुए कहा गया कि सीएचपी रोड में कई दिनो से पानी की समस्या बनी हुई जिस संबंध में कई बार इसकी सूचना प्रबंधक को देने के बावजूद आलाधिकारियों के कान में जू नहीं रेंगता है और किसी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जाती है, आज पानी की समस्या को लेकर पूरा क्षेत्र प्रभावित है एक सप्ताह के अंदर 3-3 मोटर का जलना कही न कहीं आलाधिकारियों के ऊपर सवालियां निशान खड़ा करता है,लेकिन दो दिवस के अदंर पानी की समस्या का स्थाई व्यवस्था नहीं की गई तो जनता धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।