अनूपपुर
डाॅ. धनीराम सिंह श्याम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का मिला प्रभार

अनूपपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर की कार्यव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व षिषु रोग विशेषज्ञ डाॅ. एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त कर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. धनीराम सिंह श्याम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का समस्त प्रभार (आहरण संवितरण सहित) आगामी आदेश तक सौंपा है। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. एस.आर. परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करेंगे।