अनूपपुर

सांसद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारी-कर्मचारियों का पुष्प वर्षाकर किया स्वागत

जरूरत मंद अपनी समस्याओं से कराये अवगतः हिमाद्री सिंह

संजीत सोनवानी

नूपपुर। जहाँ एक ओर पूरा विश्व मे कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से जूझ रहा है पूरे देश भर में लॉक डाउन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश वासियों से अपील की जा रही है कि आप अपने घरों में ही महफूज रहिये, ज्यादा आवश्यक हो तो ही बाहर निकलिये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करिए, आपकी सुरक्षा ही आपका बचाव है जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग विद्युत विभाग के कर्मचारी-अधिकारी अपनी जान जोखिम में डाल कर इतनी विषम परिस्थिति के बाद भी हम आपकी सेवा कर रहे है, ऐसे योद्धाओ कर्मवीरों का हौसला बढ़ाने उनके कार्य के प्रति उत्साह वर्धन उनका सम्मान करने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विनोद सिंह, चेतन अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, प्रमोद सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, जयहिंद दुबे, रोशन हलवाई, भैयालाल सेन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षाकर चंदन लगाकर श्रीफल भेंट किया गया।
सांसद ने किया कर्मवीरों का आभार व्यक्त
लोक सभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा की मैं ऐसे कर्मवीर योद्धाओ का आभार ब्यक्त करती हूं जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान कोरोना-19 जैसी संक्रामक बीमारी की डर से लोग अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने अपने घरों में अपने परिवार के बीच रह रहे है वही कुछ आवश्यक सेवा वाले विभाग जैसे स्वास्थ पुलिस विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपने जान की परवाह न करते हुऐ भी हम आपके सेवा में 24 घंटे तत्पर्य रहकर सेवा दे रहे है। लॉकडाउन के बाद भी विभिन्न समस्याओ से जूझ रहे, बेसहारा गरीब दिहाड़ी मजदूर जरूरत मंद व्यक्तियों तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका सहयोग कर खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है। मैं ऐसे कर्मचारी-अधिकारियो का अपने व भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
फूल-मालाओं से किया सम्मान
पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, तहसीलदार टी.आर.नाग, नगर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.सुरेन्द्र सिंह, मेडिकल ऑफिसर, डॉ.टी.आर चौरसिया, डॉ.आर.एस.श्याम, करीमन बी सहित पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया।
जरूरत मंद अपनी समस्याओं से कराये अवगत
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि जरूरत मंद व्यक्ति मुझसे अपनी समस्याओं को अवगत कराएं, मैं हर संभव मदद करूँगी। विगत दिनो मैंने अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की इसके पहले मेरे द्वारा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी जिले के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए 10-10 लाख रुपए प्रदान किया गया था। इस तरह से लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि मुसीबत के इस दौर में भारत सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है सरकार प्रत्येक नागरिक के जान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़कर विजय हासिल करेंगे सरकार के दिशा-निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button