अनूपपुर

फेंसिंग तार चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। 24 सितंबर को आमाडॉड निवासी भोपाल सिंह गोड द्वारा रामनगर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके घर के पीछे में बने बाड़ी मैं रखे फेंसिंग तार कीमत 7000 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसपर रामनगर थाने में अपराध क्रमांक 402 /22 कायम कर जांच में लेते हुए पुलिस चोर की खोजबीन कर रही थी की 16 अक्टूबर 2022 को आरोपी मोहम्मद शेख सिकंदर पिता इस्माइल उम्र 26 वर्ष निवासी फिल्टर टोला कोतमा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने उक्त फेंसिंग तार को चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी किया गया फेंसिंग तार कीमत 7000 को जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया उक्त कारवाही नगर निरीक्षक आरके वैस के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र महोबिया प्रधान आरक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी कपिल देव चक्रवर्ती विनोद मरावी द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button