अनूपपुर

इमरान सिद्दिकी पर एफआईआर दर्ज, वेंकटनगर सरपंच का आमरण अनशन समाप्त

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

अनूपपुर। ग्राम पंचायत वेंकटनगर के सरपंच दादू राम पनिका को माह अप्रैल में इमरान सिद्दिकी तत्कालीन मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा 70 हजार रुपये की रिश्‍वत न देने पर जाति गति गली-गाली देने से व्यथित सरपंच दादू राम पनिका द्वारा इमरान सिद्दिकी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने के कारण सरपंच दादू राम पनिका विगत एक नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठे थे। जिस पर विगत रात सरोधन सिंह मुख कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, कमलेश पुरी एसडीएम जैतहरी, उमेश गर्ग एसडीओपी अनूपपुर, जैतहरी थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक हरि शंकर शुक्ला,एसआई मणिराज सिंह, वेंकटनगर चौकी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी घटनास्थल पर पहुँचकर सरपंच की एक सूत्री मांग मानते हुए देर रात लगभग 2 बजे इमरान सिद्दिकी मुख्य कार्य पालन अधिकारी पर अपराध क्रमांक 0/19 दिनांक 03.11.19 धारा 294, 3(1)द, 3(1)ध, एससी/एसटी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) कमलेश पुरी एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस उमेश गर्ग ने सरपंच दादू राम पनिका और क्रमिक अनशन पर बैठे पंच योगेन्द्र सिंह को दूध पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके कर गया प्रताप सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह भदौरिया जनपद सदस्य कमलेन्द्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह, वेद प्रकाश ओझा, दिनेश सोनी, संदीप सोनी,मोहम्मद लियाकत, आदित्य सिंह, जितेंद्र सोनी मोहमद इलियाश, हरिश्चन्द यादव,लल्लू नापित, राकेश सोनी एवं लल्ला यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक, पुलिस, राजश्व एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। सरपंच दादू राम पनिका ने इस संघर्स ने जिन लोगो ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया है उन सब का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button