जन सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन और खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे वालॉन्टियर्स
जन सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन और खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे वालॉन्टियर्स

जन सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन और खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे वालॉन्टियर्स
वालंटियर की सच्ची मेहनत और लगन के सहारे ग्राम पंचायत लड़ रहा कोरोना से
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह
*
राजनगर कालरी*- कोरोनावायरस से लगे लॉक डाउन की स्थिति में मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य से लगा हुआ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का सीमावर्ती ग्राम पंचायत बनगवां( राजनगर ) जनपद पंचायत अनूपपुर में ऐसे गरीब परिवार जिनका बीपीएल सूची में नाम नहीं है उन गरीबों के लिए ग्राम के सक्षम व्यक्तियों द्वारा अनाजएवं अन्य खाद्यान सामग्री दान में लेकर ग्राम पंचायत द्वारा 25 युवाओं की टीम बनाकर कोरोना वॉलिंटियर के रूप में बनाई गई है ,इन युवाओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है जैसे पंचायत में एक वॉलिंटियर दान में मिले अनाजों का एकत्रीकरण करता है फिर उसे 5 किलो चावल ,आधा किलो दाल, और अन्य चींजे सब्जी ,नमक की पैकेट बनाकर दूसरे वॉलिंटियर के माध्यम से उन परिवारों तक पहुंचाया जाता है जिनको खाद्यान्न की आवश्यकता होती है जिससे लाक डाउन की स्थिति में गरीब तबके को कोई दिक्कत ना हो ,इसी कड़ी में दानकर्ता के घर भी वालंटियर जाते हैं और सामग्री लाते हैं ,इन्हीं में से कुछ वालंटियर को कोरोना शिविर बनगवां में तैनात किया गया है जो बाहर से आए हुए व्यक्तियों का जांच और रुकने एवं भोजन की व्यवस्था करते हैं साथ ही वे उनकी सूची बनाते हैं और कुछ वालंटियर ग्राम में लगने वाले किराना दुकान सब्जी दुकान एवं मेडिकल दुकान में होने वाली भीड़ को समझाइश देकर दूर दूर खड़ा करवाते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके । ग्राम पंचायत बनगवां के पूरे वॉलिंटियरो का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें उनको क्या करना है ,कैसे करना है ,यह मैसेज के माध्यम से बताया जाता है ,इस काम मे पूरे वॉलिंटियर अच्छा सहयोग भी कर रहें हैं जिससे लॉक डॉउन के विपरीत परिस्थितियों में भी जनता तक मदद पहुंचाने की पहल जारी है.