अनूपपुर

जनसुनवाई कार्यक्रम में 45 आवेदकों ने अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया आवेदन

कलेक्टर, जिपं. सीईओ, अपर कलेक्टर सहित अधिकारी रहे मौजूद

अनूपपुर। आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 45 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे तथा अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की सुनवाई की। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का साप्ताहिक शेड्यूल बनाकर गैप को दूर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कृषि संगणना का कार्य निरन्तर करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने 8 अप्रैल तक नक्‍शा तरमीम का कार्य ऑफलाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल खुलने पर ऑनलाईन प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले में 104 इन्ट्री शेष होना परिलक्षित हो रहा है, जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में आवेदकों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी भुगतान, मुआवजा भुगतान, बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने, नहर की टूटी पुलिया के मरम्मत बावत्, ग्राम पंचायत बिजौरी के अनियमितता के संबंध में, ईलाज के लिए आर्थिक मदद कराने बावत्, ग्राम बरतराई में शराब दुकान स्थानांतरित किए जाने के संबंध में, जमीन के रिकार्ड सुधार आदि आवेदन प्रस्तुत किए।

Related Articles

Back to top button