अनूपपुर

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंचायतवार पंजीयन सेचुरेषन के कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शेष पात्र महिलाओं के पंजीयन का कार्य आगामी चार-पांच दिनों में पूर्ण कर लें, 30 अप्रैल पंजीयन की अंतिम तिथि हैं। उक्ताषय के निर्देष कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा सीडीपीओ को दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, लीड बैंक, महिला बाल विकास तथा ई-गवर्नेंस के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ई-केवायसी की गति बढ़ाने तथा एमपीसीआई या डीबीटी इनेबिलिटी फार्म महिलाओं से भरकर बैंकर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायतों के सीईओ को पंचायतवार सेचुरेषन करने तथा वर्क प्लान तैयार कर कार्य प्रबंधन के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button