अनूपपुर

नगरपालिका अधिकारी ने नगर में कराया साफ-सफाई

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में तब्दील होने के पश्चात नगर परिषद राजनगर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा द्वारा नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिनकी पहली प्राथमिकता बरसात के मौसम से नगर के नालो एवं नालियों को सफाई कराना है जिससे लोगों को बरसात के समय में पानी भरा की समस्या से निजात मिल सके। जिसको देखते हुए नगर के कई नाले नालियों को सफाई कराया जा चुका है वही बस स्टैंड में वर्षों से जाम पड़ी नाली को भी साफ कराया जा रहा है जिस का निरीक्षण करने स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा पहुंच गए नाली सफाई का जायजा लिया। श्री कुशवाहा ने कहा कि नगर के समस्त नालियों को जो जाम पड़ी हैं प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जा रहा है इसके अलावा भी नगर विकास में जो भी काम उचित एवं उपयोगी होंगे उसको कराया जाएगा जिससे नगर के लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके।

Related Articles

Back to top button