अनूपपुर

स्थानीय लोगों को रोजगार और मजदूरी भुगतान को लेकर आमाडांड में ग्रामीणों ने की बैठक

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की खुली खदान परियोजना आमाडांड में स्थानीय लोगों के रोजगार और मजदूरी के मुद्दे को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू जयसवाल के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की एक बैठक 15 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई बैठक में उपस्थित लगभग 300 ग्रामीण क्षेत्र की जनता और युवाओं के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गई कि आने वाले समय में आमाडांड खुली खदान परियोजना में प्राइवेट कंपनियों की दस्तक हो रही है और इन कंपनियों के माध्यम से कोयले का उत्खनन और परिवहन किया जाना है आने वाली कंपनियों में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र की जनता और युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो साथ ही वर्तमान समय में खदान परिसर में काम करने वाले प्राइवेट मजदूरों की मजदूरी भुगतान के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई। एसईसीएल मुख्यालय द्वारा निर्धारित किए गए मजदूरों की मजदूरी का भुगतान ठेकेदारों के द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे काम करने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं और उन्हें समय पर मजदूरी भी नहीं मिल रही है भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल द्वारा निर्धारित की गई मजदूरों की मजदूरी का भुगतान एसईसीएल प्रबंधन के अधिनस्थ ठेकेदार यदि नहीं करते हैं तो आने वाले समय में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही आने वाली कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए प्रबंधन पहले से रूपरेखा तैयार करें नहीं तो ग्रामीणों के विरोध का सामना प्रबंधन को करना पड़ेगा, पहली प्राथमिकता खुली खदान परियोजना आमाडांड से प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों का बनता है और उन्हें रोजगार और सही मजदूरी उपलब्ध होनी चाहिए बैठक में आमाडांड और आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की जनता और युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button