Breaking News

केंद्रीय मंत्री के मुख्य अतिथि में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

राजनगर कालरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजनगर कोयलांचल क्षेत्र से लगे हुए केंद्रीय विद्यालय झगराखांड में योग दिवस मनाया गया। गिरिराज सिंह (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री,भारत सरकार) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के छात्र प्रतीक झा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नरेंद्र कुमार दुग्गा (कलेक्टर एम सी बी), सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक (एम सी बी), संजय कुमार मिश्रा क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल हसदेव क्षेत्र, एल पी तिर्की वीएमसी नॉमिनी चेयरमैन, अभिषेक कुमार (एस.डी.एम, मनेन्द्रगढ़) एवं वाय. के. सोलंकी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य अधिकारीगण एवं समस्त उपस्थित नागरिकों का अभिवादन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य वाय के सोलंकी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। स्वागत भाषण के उपरांत भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारण के उपरांत संजय गिरी एवं सुश्री बिनती अग्रवाल द्वारा सूक्ष्म योग एवं योगासन कराते हुए इससे होने वाले लाभ की चर्चा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती विनीता पाण्डेय प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका, के.वि. चिरमिरी, श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव (मुख्य अध्यापिका बालिका मा. झगराखाण्ड) विद्यालय एवं ए.ए.सिद्दीकी (मुख्य अध्यापक केंद्रीय विद्यालय झगराखांड) मंत्री जी ने योग पर चर्चा करते हुए बतलाया कि योग के माध्यम से भारत एक बार पुनः पूरे विश्व में योग का प्रतिनिधित्व कर रहा है और सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हुए एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है। उन्होंने योग के महत्त्व को बतलाते हुए इस पताका को विश्व स्तर पर फैलाने में प्रधानमन्त्री की भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ए.ए.सिद्दीकी (मुख्य अध्यापक केंद्रीय विद्यालय झगराखंड) द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button