*प्रबंधन शीघ्र औद्योगिक संबंध की बैठक चालू करें= लालमन सिंह*
*प्रबंधन शीघ्र औद्योगिक संबंध की बैठक चालू करें= लालमन सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में विगत कई माह से प्रबंधन और श्रमिक यूनियन के मध्य औद्योगिक वार्ता नहीं हो रही है जिसे चालू करने के लिए संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के जमुना कोतमा के क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को पत्र लिखकर मांग किया है कि औद्योगिक संबंध की बैठक शीघ्र चालू किया जाए क्योंकि कोविड-19 करोना संक्रमण के कारण काफी लंबे समय से औद्योगिक संबंध की बैठक नहीं हो रही है जिससे श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण लंबित है भारत सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम किसी समारोह में 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है उद्योग हित एवं श्रमिक हित के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्रीय एवं इकाई स्तर पर औद्योगिक संबंध की बैठक संपन्न कराई जा सकती है क्षेत्रीय अध्यक्ष लालमन सिंह ने महाप्रबंधक से मांग किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए औद्योगिक संबंध की बैठक को क्षेत्रीय एवं इकाई स्तर पर अति शीघ्र चालू किया जाए जिससे कि श्रमिक समस्याओं का भी निराकरण होते रहे और कोयला उद्योग सुचारू रूप से चलते रहे