…तो आखिर कब सुधरेगी नपा शंकर मंदिर बस्ती मार्ग नागरिकों में आक्रोश, नपा अध्यक्ष और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
नेताओं की मुंह चिढ़ाती शंकर मंदिर बस्ती मार्ग

सड़क गड्ढे में तब्दील राहगीर परेशान, दिखावे का रह गया विकास यात्रा
अनूूपपुर। हमारे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी हाल ही में कुछ माह पहले हर नगर, हर गांव, हर क्षेत्र में विकास यात्रा करवाया था लेकिन ऐसा लगता है कि सिर्फ दिखावे का विकास यात्रा था क्योंकि हम दूर लेकर नही जाते है हम अपनी जिले की ही बात करें तो समझ में आता है कि कितना विकास क्षेत्र में हुआ है। एक तरफ अनूपपुर अपने आप में जिले कहे जाने वाले आज देखा जाए तो गांव से भी बदतर हाल है आप सभी ने यह कहावत तो सुनी होगी जहां दीया रहता है वहीं अंधेरा रहता है जी हां यह बात है जिला अनूपपुर की जर्जर सड़कों का जिससे जिले के नेताओं को जर्जर सड़क नजर नहीं आ रहा है। देखा जाये तो जिले के कई गांव को जोड़ती है यह प्रमुख सड़क पूरी तरह जर्जर हैं। अनूपपुर नगरपालिका के क्षेत्र की सड़क की स्थिति जर्जर है, लेकिन नपा अध्यक्ष व अधिकारी अपने कर्तव्यों का कितना पालन कर रही है यह भी देखा जा सकता है। यही कारण है कि लगातार जर्जर सड़कों के सुधार न होने से राहगीरों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही हैं। जीएम बंगला से लेकर पूर्व पार्षद मुन्ना राठौर के घर तक अपने आने वाले मार्ग की हालत देखी जा सकती हैैं यह सड़क किस तरह से कई महीनों से जर्जर है और षायद अनूपपुर क्षेत्र का नगरपालिका अधिकारी भी इस बात से अच्छी तरह से अवगत है, लेकिन इसके बाद भी सड़क सुधार की दिषा मे किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आज इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों की क्या हालत होती है। यह देखकर ही समझ आ जाता है ऐसा नहीं है कि सड़क निर्माण की मांग अभी से की जा रही हो, बल्कि एक साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का मरम्मत सही ढंग से नहीं कराया गया।
जर्जर सड़क से क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही दिक्कत नागरिक में आक्रोश व्याप्त
सडक का हाल देखकर अब लोगों के अंदर भी आक्रोष बढ़ता जा रहा है, क्योंकि देखा जाये तो यह मार्ग प्रमुख मार्गाे में गिना जाता है और पूरे दिन-रात इस मार्ग से आवागमन लोग करते है। लेकिन जर्जर सड़क की सुधार नहीं कराया जा रहा है। बरसात के पूर्व ही इस मार्ग के सुधार की मांग की जा रही था। लेकिन क्षेत्र के नगरपालिका अधिकारी के द्वारा इसे लेेकर कही भी गंभीर नजर नहीं आये है।
सड़क के क्षतिग्रस्त से राहगीर हो रहे चोटिल
शंकर मंदिर पुरानी बस्ती पहुंच मार्ग कीचड़ और पानी में तब्दील हो गई है लेकिन इस सड़क को जिम्मेदार लोगों ने आज तक ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे राहगीरों को काफी मशक्कत के साथ सड़क गुजरना पड़ता है, वार्ड वासियों ने नगर प्रशासन से मांग किये है इस गड्ढे नुमा सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाये, जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके। चारो तरफ रास्ता कीचड़ से पटा पड़ा है। जिसके चलते यहां से गुजरने वालों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रहा है। गांव से आने-जाने वाले रास्ते कीचड़ और पानी के सरोबार से राहगीरों को गुजरना पडता हैं और गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। इनके कारण डेंगू, मलेरिया फैलने का डर लोगों में बना रहता है।
मुख्य मार्ग गड्ढो में तब्दील, बारिश का पानी सड़क में हुआ भराव
बारिश होने पर सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है कार से चलने वालों के लिये तो सब ठीक पर जो पैदल चलने वाले लोगो का क्या हाल होता होगा ये स्वयं चलेंगे तो खुद ही इसका अनुमान लगा सकेंगा। कई गांव से लोग बाजार के ओर जाने वाली सड़क मार्ग में सिर्फ गड्ढे ही दिखेंगे। मुख्यालय में यह स्थिति होने के कारण यहाँ हजारों के तादात में दुकाने है लेकिन पूरी सड़़क कीचड और गंदगी का अंबार देखा जा सकता है और साफ-सफाई के मामले में शून्य नजर आते है।
बरसात के चलते सड़क पर फिसलन से हादसा होने की आशंका
इस मार्ग से आने वाले ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन करने में बहुत सी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की बारिष होने से सड़क के गड्ढो में पानी भर जाता है जिससे आवागमन करने वाले भारी वाहन से पैदल जाने वाले लोगों गड्ढो में भरे पानी से छीटाकसी का षिकार होते है। सभी प्रकार के कार्यालयो के मुख्यालय संचालित है जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को अपने काम हेतु अनूपपुर आना पड़ता है यहां तक आने का एक मात्र साधन सड़क है। आस-पास के क्षेत्र में सड़क इतनी खस्ता हालत है कि लोगों को पैदल चलना भी सड़क पर दुर्भर हो चुका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द सड़क की मरम्मत की जाए। बरसात के चलते सड़क पर फिसलन होने से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।