कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थाना भालूमाडा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थाना भालूमाडा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

अनूपपुर । जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र में जन्माष्टमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए 6 सितंबर 2023 को थाना भालूमाडा में थाना प्रभारी रामकुमार धारिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि शिवराज दत्त त्रिवेदी ,लाल बहादुर जायसवाल, राम लखन सिंह राजेश सिंह अजय यादव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी राजकुमार धारिया ने उपस्थित सभी लोगों से क्षेत्र में होने वाले मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं मंदिरों में किए जाने वाले आयोजन को लेकर चर्चा की तथा सभी लोगों से अपेक्षा की क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को सभी लोग मनाए । थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहारों को लेकर भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने की बात कही।