वेयर हाउस गोदाम स्थापना के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

अनूपपुर। जिले में वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में भण्डारण सुविधा के विस्तार के लिए निर्धारित विकासखण्ड में 1800 मे. टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार उद्यमियों जिनकी भूमि उपयुक्त पाई गई। उनसे वित्तीय प्रबंधन, वेयर हाउस निर्माण, प्रबंधन, मानव संसाधन की जानकारी प्राप्त करने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आवेदकों का मूल्यांकन करने गठित समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कार्पाेरेशन, बी.एस. हिण्डोलिया, जिले के लीड बैंक प्रबंधक संजीव राय, वेयर हाउस की जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा, सहायक यंत्री वेयर हाउस राजेश भगत व आवेदक उपस्थित थे। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के स्कंध भण्डारण हेतु निर्धारित दर अनुसार उद्यमियों के भुगतान, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पाेरेशन के माध्यम से उद्यमियों को 7 वर्ष की व्यावसायिक गारंटी आदि विषयक चर्चा की गई।