Breaking News

पूर्व पार्षद की माताजी का दुखद निधन.

पूर्व पार्षद की माताजी का दुखद निधन.
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा पसान नगर पालिका वार्ड क्रमांक 6 की पूर्व पार्षद श्रीमती सीमा सिंह की माता जी श्रीमती शांता सिंह उम्र 78 वर्ष का दुखद निधन 13 अक्टूबर को उनके आवास में हो गया।।
बताया गया की माताजी माउथ कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज निरंतर चल रहा था पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ थी और 12 तारीख की रात में वह सब को छोड़कर चली गई जिन का अंतिम संस्कार भालूमाडॉ में केवई नदी मुक्तिधाम में किया गया।
माताजी के निधन पर परिजनों रिश्तेदारों लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए और इस दुखद क्षण में परिवार जनों को साहस व संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना किए जिसमें नगर के वरिष्ठ ताराचंद यादव पसान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता संजय सिंह नरेश चंद शर्मा गजेंद्र सिंह अनुपम सिंह संतोष चौरसिया सुरेश शर्मा आनंद पांडे राजेंद्र राम राजू गुप्ता मिथिलेश पांडे लाल बहादुर जैसवाल बाबू विनोद सिंह राजा रितेश अजय यादव संजीव सरकार सहित नगर के अनेकों लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त किए हैं

Related Articles

Back to top button