छत्तीसगढ़

पकरिया क्षेत्र में इन दिनों राउत नाचा की मची हुई है धूम, यादव बंधु की टोली गली गली रंग बिरंगे वेशभूषा पर कर रहे नृत्य

 

(दुर्गेश कैवर्त्य)

पकरिया – छत्तीसगढ़ राज्य में कई त्यौहार स्थानीय है जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इनके पीछे कुछ ना कुछ कहानी छिपी होती है इसी कड़ी में आजकल राउत नाचा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं देवउठनी एकादशी पर्व के दिन से यादव बंधु द्वारा टोली बनाकर गांव गली मोहल्ले में रंग बिरंगे कपड़े पहनकर सिर पर सुंदर पगड़ी जिसमें मोर पंख लगा कर पैरों में मौजा के ऊपर घुंघरू एवं अपने लाठी को विभिन्न रंगों से सजा कर गड़वा बाजा के साथ हाना बोलकर कर नाचते नजर आते हैं जिसमें बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग शामिल होकर नाचते हैं वहीं इनके साथ एक लड़का औरत की वेशभूषा पहनकर उनके साथ नृत्य करता है ।
पकरिया के यादव बंधु अपने-अपने किसानों के घरों में जाकर करने के बाद गाय भैंस बैल अपने हाथों से बनाई हुई सुहाई बांधते हैं बदले में उनको किसानों द्वारा धान चावल रुपया पैसा दिया जाता है साथ ही इस बीच क्षेत्र में मड़ाई मेला का भी आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज के व्यापारी गण शामिल होते हैं वहीं इस बीच पकरिया रावत नाचा आयोजक समिति के मनहरण यादव रामकुमार यादव, कलेसर यादव, जुगत यादव, राजू यादव, मेला राम, साहेब लाल यादव, राजकुमार विक्की यादव, सूरज यादव, यादव, जनी यादव, धनी यादव, अमित यादव, ज्वाला यादव, गोपी यादव, सहित यादव समाज के छोटे बच्चे भी नाचा में शामिल होकर नाचा को चार चांद लगा रहे है।

Related Articles

Back to top button