राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरा देश मना रहा स्वच्छता वर्ष
रिपोर्टर@मनोज सिंह,9691527027

वहीं दूसरी तरफ अपना हक अधिकार पाने के लिए सफाई कर्मी बैठे धरने पर
राजनगर। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरा भारत वर्ष मना रहा है, लेकिन राजनगर के सफाई कर्मचारी अपनी मेहनत के कमाए हुए पैसे के लिए एसईसीएल राजनगर उपक्षेत्र के कार्मिक विभाग के कार्यालय में धरना पर बैठे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग समाज के सबसे कमजोर तबके के लोग हैं हम लोग 2012 से लगातार अलग अलग ठेकेदारों के माध्यम से प्रबंधन के द्वारा वर्क आर्डर पर कार्य कर रहे हैं, आज 7 वर्ष बीत गए, लेकिन हम लोग को आज दिवस तक पीएफ का न तो पैसा मिला और ना ही हिसाब किताब मिला, कार्मिक अधिकारी के कक्ष में जमीन पर बैठकर अपनी जीविकोपार्जन के लिए अपना हक मांगने वाले सफाई कर्मचारी देवीशंकर ,महेश ,बाबूलाल ,द्वारका, शेख लाल, मदन, सुदामा ,राम चरण, श्यामलाल ,संतोष ,विजय, गंगाबाई ,रवि और अजय हैं इनका कहना है कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई कर्मियों का चरण अपने हाथों से धोते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रबंधन हमारी मेहनत मजदूरी का पीएफ का पैसा नहीं दिला पा रहा है .वहीं सफाई कर्मचारियों के लिए लगातार उनके समस्याओं का समाधान में लगे हिंद मजदूर सभा के उपाध्यक्ष वरिष्ठ श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इन मजदूरों का प्रबंधन पीएफ का न तो हिसाब कर रही है ना ही हिसाब दे रही है, लेकिन सिविल विभाग इन मजदूरो से लगातार काम करवा रहा है। इस संबंध में सीनियर पर्सनल अधिकारी राजनगर आर ओ उपक्षेत्र क़े सीनियर पर्सनल अधिकारी टी श्यामल ने कहा कि इन सभी मजदूर भाइयों का भी स्टेटमेंट 15 दिन के अंदर दे दिया जाएगा, कारण जो भी हो लेकिन 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सफाई कर्मचारियों का धरने पर बैठना एक दुखदायक पहलू समाज के लिए है जिस पर प्रबंधन को जरूर संज्ञान लेना चाहिए और मजदूरों के हित मे नियमानुसार अग्रिम एवम उचित कार्यवाही करना चाहिए ताकि इन्हें इनकी मजदूरी का उचित भुगतान मिल सके और इनका सामाजिक जीवन स्तर भी ऊंचा उठ सके।