आवारा पशुओ से जाम हुआ सड़क, राहगीर परेशान मवेशियों मालिको पर की जाएगी कार्रवाई-सीएमओ
रिपोर्टर@सुरेश शर्मा

भालूमाडा। नगरीय निकाय पसान क्षेत्र में काफी समय से आवारा मवेशियों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होने के साथ-साथ सड़कों पर व आवासीय क्षेत्रों में गोबर से गंदगी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका से की भी है जिस संबंध में नगर पालिका द्वारा नगर के मवेशी मालिकों को जानकारी दी जा चुकी है कि वे अपने मवेशियों को बांध कर रखें, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी लोगों द्वारा मवेशियों को बांधकर नहीं रखे जाने के कारण अब अंततः पसान सीएमओ ने कड़ा निर्णय लेते हुए यह आदेश जारी किया है कि अब सड़क पर या आम स्थानों पर जिन आवारा पशुओं को पाया जाएगा उन्हें कांजी हाउस में बंद किया जाएगा इसके फलस्वरूप उन्हें छुड़ाने पर दोगुना राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की जाएगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.एस. हलवाई ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कई बार लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने पालतू पशुओं को अपने घर पर बांध कर रखें, लेकिन अपील करने के बाद भी लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया नतीजतन जमुना भालूमाड़ा दोनों स्थान पर मुख्य मार्गो में आवारा मवेशियों का जमघट होने से जहां आवागमन बाधित होता है। वही आयेदिन दुर्घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। वही आम रास्तों में बच्चों महिलाओं पैदल यात्रियों को सबसे अधिक दुर्घटना व समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही आवासीय परिसरों में भी आवारा पशुओं के कारण गोबर करने से गंदगी व प्रदूषण फैलता है। जिसकी भी शिकायत लोगों ने की है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आम जनहित के लिए अब नगर पालिका द्वारा सड़क पर पाए जाने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में बंद किया जाएगा। नगर के जमुना काॅलरी के थाना के पास नगर पालिका के पास केंद्रीय विद्यालय के पास जीएम कार्यालय के पास शीतला मंदिर के पास काॅपरेटिव बजार के पास सहित जितने भी मुख्य मार्ग हैं वहां आवारा मवेशियों का भारी जमघट लगा रहता है। इसी प्रकार भालूमाडा के अमन चैक सिविल लाइन पीली दफाई रोड डबल स्टोरी कदम टोला रोड जैसे मुख्य मार्गों में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है साथ ही साथ समस्त कालोनियों में कई ऐसे लोग हैं जो डेयरी फार्म खोल कर रखे हैं और उनके पास बड़ी संख्या में गाय और भैंस है वे लोग भी अपने जानवरों को खुला छोड़ते हैं जिससे आसपास के घरों में गंदगी व दुर्गंध से लोगों को समस्याएं होती हैं इसकी शिकायत कई दिनों से आ रही थी जिस संबंध में नगर पालिका द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है जो जमुना एवं भालूमाडॉ में आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में बंद करेगा और ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।