अनुपपुर। जिला महामंत्री मनीष तिवारी ने कलेक्टर को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में अवैध रेत भंडारण की समस्या को उठाया है। इस शिकायत के मुख्य बिंदु हैं। अवैध रेत भंडारण वार्ड क्रमांक 4 में अवैध रूप से रेत का भंडारण किया जा रहा है। इस अवैध भंडारण के लिए किसी प्रकार का अनुबंध या नगर परिषद का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है। सड़क की जर्जर स्थिति प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बापू चौक से बरगवां को जोड़ने वाली सड़क का सुधार किया गया था। अवैध रेत भंडारण और ओवरलोड वाहनों के कारण इस सड़क की स्थिति फिर से जर्जर हो गई है। दुर्घटना की संभावना तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के कारण बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। बापू चौक बरगवां हनुमान मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है, जहां लोगों का आना-जाना लगातार रहता है। भूस्वामी को मुआवजा और रोजगार एसईसीएल द्वारा उक्त भूस्वामी को मुआवजा देकर रोजगार भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद, फर्जी तरीके से रेत कारोबारी द्वारा अवैध भंडारण किया जा रहा है। मांग और अपेक्षाएं मनीष तिवारी ने कलेक्टर से इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अवैध भंडारण को रोकने और सड़क की मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि आवागमन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके। इस शिकायत के आधार पर यह स्पष्ट है कि अवैध रेत भंडारण के कारण न केवल सड़क की स्थिति खराब हो रही है, बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बढ़ रही है। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि वे इस मामले में तुरंत कार्यवाही करें और समस्या का स्थायी समाधान निकालें।