वन विभाग ने अनुभूति के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम अविस्मरणीय- सराफ

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह
अनूपपुर। पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं वन विभाग के सौजन्य से इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वधान में वन क्षेत्र कोतमा अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के तहत प्रकृति परिचय एवं शिविर का आयोजन प्राकृतिक जल उद्गम स्थल केरहा धाम में किया गया जिसके मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील सराफ उपस्थित रहे। वही विशेष अतिथि के रूप में कोतमा कोतमा एसडीओ ओ.जी. गोस्वामी सिविल न्यायाधीश रवि सिंह, निधि चित्रकारा भावनी सिंह, रेशमी ककोडिया, ब्लॉक अध्यक्ष राजनगर हरिशंकर दुबे, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजनगर एस.पी.शर्मा, गिरिजेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, अशोक जेठानी, जगदीश पटेल, नबी रसूल उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत कोतमा रेंजर आर.एस.त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर टीडी नापित सहित अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्प भेंटकर किया। जिसके पश्चात कोतमा एसडीओ ओ.जी.गोस्वामी द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी लोगों को दी गई।
खेलो का किया गया आयोजन
इस कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक राजनगर शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय राजनगर लिटिल एंजल कन्वेंट स्कूल राजनगर विवेकानंद कन्वेंट स्कूल राजनगर शासकीय विद्यालय रविनगर सहित अन्य विद्यालयों के तकरीबन 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिन्हें पक्षी दर्शन जंगल सफारी एवं ट्रैकिंग गतिविधियों से जागरूक कराया गया। वही छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न क्रियाकलापों जिसमें लंगडी दौड़, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। वही पर्यावरण के ऊपर एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के ऊपर छात्र छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति तथा वन एवं वन्य प्राणी विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो कार्यक्रम की कुश्ती दे रहे छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित समस्त लोगों को इस बात की प्रतिज्ञा दिलाएगी हम लोग वनों की कटाई नहीं करेंगे अधिक से अधिक पेड़लगाएंगे एवं अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।
छात्र-छात्राओं व आमजन को किये संबोधित
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि को अथवा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि आज यहां पर उपस्थित हम सभी लोग अपने लिए जीते हैं, किंतु हमारे पर्यावरण में विद्यमान पेड़-पौधे ही हैं जो हमारे और आपके लिए जीते हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित रखे और यह वनों के बचाव से ही हो सकता है जिसके लिए हम सभी को जागरूक होना होगा और आज यहां पर कोतमा वन परिक्षेत्र द्वारा बच्चों के लिए बीच जंगल में जो कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रेरित करने का कार्य किया गया है। वह काबिले तारीफ है क्योंकि हमारे बच्चे ही हमारे भविष्य हैं और यही अपने भविष्य के साथ-साथ देश के भविष्य को संवारने में अपनी अहम योगदान देते हैं वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त विद्यालयों को सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर विकास पांडे, राजेश श्रीवास्तव, लाली बाई विद्यालय के शिक्षक एस.के.सक्सेना, यूडी गौतम, चैधरी, आनंद सोनाली सरकार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।