अनूपपुर

प्रथम पाली में 3572 विद्यार्थियों ने दी रसायन विज्ञान की परीक्षा, एक नकल प्रकरण दर्ज

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

कोरोना से बचाव हेतु सुनिश्चित की गयी आवश्यक व्यवस्थाएँ


अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकंडरी की शेष परीक्षाएँ मंगलवार से प्रारम्भ हुईं। प्रथम पाली में दर्ज 3672 विद्यार्थियों में से 3572 विद्यार्थी रसायन विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक एहतियातों का पालन किया गया। समस्त छात्रों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गयी एवं बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया। सभी छात्रों द्वारा फेस कवर का प्रयोग किया गया। परीक्षा के दौरान शासकीय मॉडल उमा विद्यालय में एक नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाओं हेतु जिले में 54 केंद्र बनाए गए हैं, समस्त केंद्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु परीक्षा पूर्व सैनिटाईज किया गया था।

Related Articles

Back to top button