Breaking News

लगातार 30 वर्षों से अमलाई मोहाडा में मनाया जाता है गणेश उत्सव

विजय तिवारी

अमलाई। अमलाई कालरी मोहड़ा में लगातार तीश वर्षों से गणपति भगवान की मूर्ति स्थापित की जा रही है हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है।
विघ्नों को हरने वाले, कल्याणकारी वर प्रदान करने वाले, और सुख एवं ज्ञान से जीवन को भरने वाले भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद सदैव अमलाई के सनातनी भक्तों के ऊपर सदैव बनी रहें यही उद्देश्य से कमेटी के सदश्य श्री गणेश प्रतिमा लगातार तीश बर्षों से स्थापित की जा रही है
जिसमें बड़ो से लेके सभी छोटे-छोटे बच्चों तक का भी सहयोग मिलता रहा है। अमलाई मोहड़ा के लोगो के सहयोग से लगातार विसाल भंडारे का आयोजन किया जाता है
समस्त्र मोहड़ा कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमे भण्डारे में हलुआ पूड़ी सब्जी सलाद इत्यादि प्रशाद लोंगो को खिलाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई उक्त स्थान पर विराजमान प्रतिमा स्थल पर कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह सूरज नामदेव आकाश नामदेव सुजल केसरवानी उदय नामदेव सफल किशन राज अंकुश एस शिवम अभय सुमित अभिषेक निष्ठा अनन्या नमामि मूलचंद रचित ऋषभ मीनाक्षी सोनाक्षी रिया अरुण ऐश पीहू गाना काव्य प्राची रंजू कार्तिक आरुष सुनील सुशील संपत लाल बहादुर दिनेश रज्जन रोहित उमेश नेम मुमताज अखिलेश सौरभ मनीष धर्मेंद्र विजय दिन्नू अजीत दिलीप इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button