अनूपपुर
रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर। अक्टूबर को वेंकटनगर पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम उमरिया के बजरंग घाट गूजर नाला से विजय सिंह राठौर पिता बाबूलाल सिंह राठौर निवासी ग्राम भेलमा थाना जैतहरी के आइशर ट्रैक्टर में बिना टीपी के अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए ट्रैक्टर पर खनिज अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी, रामकमल तिवारी प्रमुख रहे।