विदिशा

पर्यावरण प्रेमी के जन्मदिन पर कपड़े की थैले उपयोग करने का लिया संकल्प

रिपोर्टर@डॉ. राकेश रंजन

 मुक्तिधाम के मार्ग को किया हरा भरा निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में मनोज की है अग्रणी भूमिका

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के जाने-माने पर्यावरण मित्र और लगातार बेतवा संरक्षण ,विदिशा ग्रीन अभियान को जन अभियान बनाने वाले मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे का जन्मदिन मुक्तिधाम में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ,इस अवसर पर मुक्तिधाम के सुषमा स्वराज मार्ग को पूरी तरह हरित मय करते हुए अनेकों पाम के वृक्ष को रोपित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि आज जन्मदिन से हम सभी लोग प्लास्टिक के कैरी बैग्स का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे और कपड़े के थैले लेकर ही घर से निकलेंगे। इसे देखते हुए व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू ने मनोज पांडे के जन्मदिन पर अपनी ओर से 5000 कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित करने की घोषणा की,जिसकी नि:शुल्क सिलाई मुस्लिम समाज के प्रवक्ता सोहेल अहमद ने करने की घोषणा की वही स्वर्णकार समाज ने भी अपनी ओर से 1000 नि:शुल्क कपड़े के थैले बांटने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरणविद मनोज पांडे के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की बेतवा के संरक्षण से लेकर मुक्तिधाम को तीर्थ धाम बनाने में बड़ी भूमिका रही साथ ही ग्रीन विदिशा अभियान को जन-जन का अभियान बनाने में श्री पांडे की भूमिका को हम सभी भली-भांति जानते हैं। कार्यक्रम के दौरान राजकुमार सर्राफ, पंडित विजय चतुर्वेदी ,संतोष गुप्ता ,राजीव जैन ,गट्टू पार्षद, गिरीश यादव ,ज्योति सारस्वत ,पंडित शिवकुमार तिवारी जीएस चौहान ,अतुल शाह ,नीलकंठ ,पंडित अजय साहू ,आदेश जैन संजय प्रधान ,राजकुमार शर्मा ,विमलेश सक्सेना, मिथिलेश श्रीवास्तव ,एडवोकेट मंजर आलम कुरेशी ,राकेश श्रीवास्तव, गोविंद देवलिया ,नीलू नरवरिया, रेखा अहिरवार, मोना राजपूत, सुंदर सोनी ,भानु प्रकाश दुबे, मनोज कौशल, सोहेल अहमद, प्रेम ठकुरेले ,सुधीर जैन ,दरबार ,संदीप सिसोदिया ,परवेज खान,आसिफ कुरेशी ,मोहित राठौर ,सुनील कुशवाहा भूरा कुशवाह ,कमल बघेल ,रत्नेश सोनी , पंडित संजय पुरोहित ,पंडित बृजभूषण शर्मा, सहित कायस्थ महासभा ,अखिल भारतीय कायस्थ समाज ,लायंस क्लब ,मुक्ति धाम सेवा समिति ,स्वर्णकार समाज ,मुस्लिम समाज ,ओशो अकादमी बेतवा ,उत्थान समिति सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे ,पर्यावरण प्रेमी मनोज पांडे के जन्मदिन विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी अपने अपने प्रतिष्ठानों में मनाकर केक काटा कार्यक्रम के अंत में मुक्तिधाम के काग उद्यान में पक्षियों को दाना पानी खिलाया गया .कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मंजर आलम कुरेशी ने किया.सभी को शुभकामनाओं स्नेह और अपनत्व के लिए आभार मनोज पांडे ने व्यक्त किया।

Back to top button