राज्यसभा चुनाव में जीत से होगा भारतीय जनता पार्टी की विजययात्रा का शुभारंभ
राज्यसभा चुनाव में जीत से होगा भारतीय जनता पार्टी की विजययात्रा का शुभारंभ

राज्यसभा चुनाव में जीत से होगा भारतीय जनता पार्टी की विजययात्रा का शुभारंभ
मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने विधायकों को दी शुभकामनाएं
भोपाल। राज्यसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है, जिसमें हमारी जीत तय है। इसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं। इसके बाद 24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव हमारे लिए अवसर हैं। राज्यसभा चुनाव में मिलने वाली जीत इन चुनावों में भी हमारी विजययात्रा की शुरुआत करेगी। यह बात गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए कही।
राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की पूर्व संध्या पर पार्टी विधायकों तथा समर्थन दे रहे विधायकों की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में विधायकों को मतदान के तौर तरीकों के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व पर्यवेक्षक श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री बी..जे. पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेता एवं विधायक उपस्थित थे। कार्यक्रम में चीन सीमा पर शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन विधायक श्री विश्वास सारंग ने किया। आभार विधायक यशपाल सिसौदिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्यसभा के दोनों उम्मीदवारों श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्वस्थता के कारण वीडियो संदेश द्वारा एवं प्रो. सुमेरसिंह सोलंकी ने मंच से विधायकों को संबोधित किया।
जनता पूछती थी, कब गिरेगी प्रदेश को तबाह करने वाली सरकार: शिवराजसिंह चौहान
विधायको को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में शहीद हुए प्रदेश के जवान दीपक कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उन्हें वापस नहीं ला सकते, लेकिन हम उनके परिजनों के साथ हैं। उनके परिवार को सरकार की तरफ से 01 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक मकान एवं एक परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने रही कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सारी योजनाएं बंद कर दीं। पंचायतों से लेकर विद्यार्थियों तक का पैसा खा गई। विकास ठप्प हो गया। उस सरकार से प्रदेश की जनता इतनी त्रस्त हो चुकी थी कि जहां भी जाते थे जनता पूछती थी कि ये सरकार कब गिरेगी। श्री चौहान ने कहा कि मैं सिंधिया जी सहित उन मित्रों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस्तीफे दिये और उस सरकार की विदाई का मार्ग प्रशस्त किया। श्री चौहान ने राज्यसभा में पार्टी उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले निर्दलीय व अन्य दलों के विधायकों का परिचय भी कराया। श्री चौहान ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि वे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई उस योजना का प्रचार करें, जिसके अंतर्गत 10 हजार रुपये के ब्याजमुक्त लोन का प्रावधान है।
दलबदल नहीं, दिलबदल के कारण गिरी कांग्रेस सरकार: डॉ. सहस्त्रबुदधे
विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कई वादों के दम पर आई थी, लेकिन 15 महीनों में ही प्रदेश की जनता ने यह महसूस कर लिया कि इस सरकार के रहते न तो प्रदेश का विकास होगा, न भलाई होगी। उन्होंने कहा कि उस सरकार का जाना जनता से की गई वादाखिलाफी की प्रतिक्रिया थी। उस सरकार ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया, भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा था, बिना किसी कारण के संबल योजना बंद कर दी और मीसाबंदियों की पेंशन बंद करने जैसा गैरजनतांत्रिक काम भी किया। श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सिंधिया जी और उनके साथियों ने जनता के मन में सरकार के प्रति पैदा हुए असंतोष को मुखर किया। ये दलबदल नहीं, बल्कि दिलबदल था, जिसके कारण कमलनाथ सरकार गिरी। उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान है और कल ही से 24 उपचुनावों की लड़ाई की शुरुआत होगी। राज्यसभा चुनाव की जीत से ही हमारी विजययात्रा शुरू होगी।
कोरोना संकट में शिवराज जी ने जो किया, कहीं नहीं हुआ: प्रकाश जावड़ेकर
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय इंदौर में कोरोना का कहर शुरू हो गया था। कहीं कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती थी। महामारी जिस तेजी से फैल रही थी, उससे लगता था कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अगला नंबर मध्यप्रदेश का होगा। लेकिन इसी बीच प्रदेश में परिवर्तन हुआ, शिवराज जी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, वो एक मॉडल है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री चौहान की सरकार ने सिर्फ बाहरी मजदूरों को ही प्रदेश की सीमाओं तक नहीं पहुंचाया, बल्कि उनकी साइकलों को भी अलग ट्रक से उनके घरों से पहुंचाया। सेवा की यह मिसाल कहीं और नहीं मिलेगी और यही बीजेपी है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रदेश के दोनों राज्यसभा उम्मीदवारों का चयन काफी अच्छा है और मैं दोनों को ही शुभकामनाएं देता हूं।
राज्यसभा चुनाव मोदी सरकार को मजबूती देने का अवसर: वी.जे. पांडा
विधायकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री वी.जे.पांडा ने कहा कि प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता, विधायक जिस तरह से प्रदेश की सेवा में लगे हैं, उसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का रेट 72 फीसदी से भी ऊपर हो गया है। श्री पांडा ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों और विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये चुनाव सिर्फ राज्यसभा में संख्या बढ़ाने की कवायद नहीं है, बल्कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मजबूती देने का अवसर है। इस चुनाव में जीत हासिल करके , हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों को साकार कर सकते हैं।
पार्टी के कार्यक्रमों को बूथ लेवल तक ले जाएं विधायक: विष्णुदत्त शर्मा
बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने विधायकों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि वे इन कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक ले जाएं। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि 23 जून को आने वाला डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस इसलिए खास है, क्योंकि जिस धारा 370 के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था, अब वो धारा हट चुकी है। उन्होंने कहा कि हम आपातकाल की बरसी 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएंगे और इस अवसर पर तीन तक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 25 जून को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा मध्यप्रदेश की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे और हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस रैली से कम से कम 01 करोड़ लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि 28 जून को प्रधानमंत्री श्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम है, जिसे हमें बूथ स्तर तक ले जाना है। श्री शर्मा ने पार्टी उम्मीदवारों एवं विधायकों को शुभकामनाएं दीं।
(लोकेन्द्र पाराशर)
प्रदेश मीडिया प्रभारी