अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह (लोकरंग 2023) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस वाटे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के गौरव खिलाडियों जिन्होंने जिला /संभाग/राज्य स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया उनके पोस्टर का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी द्वारा अनावरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्राचार्य महोदय का वार्षिक उत्सव पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों मे विभिन्न स्तरों मे महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र पुरुष्कृत करते हुए करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बीए, बीएससी व एमए फाइनल की छात्राओं को भावभीनी विदायी दी गयी। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं की सहयोगी भूमिका अत्यंत उल्लेखनीय रहा।