Breaking News

आमाड़ांड-बरतराई भूमिगत खान हुआ भ्रष्टाचार की खान बंद कैंटीन के फर्जी बिल से हो रहा भुगतान संतोष चौरसिया

आमाड़ांड-बरतराई भूमिगत खान हुआ भ्रष्टाचार की खान
बंद कैंटीन के फर्जी बिल से हो रहा भुगतान
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा क्षेत्र विगत एक वर्ष से अपने भ्रष्टाचारी कारनामों में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है। प्रबंधन लूट-खसोट में इतना व्यस्त है कि उत्पादन की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं है। जिस अधिकारी के दायरे में जितना दोहन क्षमता है वह पूरी ऊर्जा और लगन से आर्थिक उपार्जन में लगा हुआ है। इसीलिए कोयला उत्पादन प्रतिदिन अपने निम्नतम स्तर का रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। आमाड़ांड बरतराई भूमिगत खान के सुरक्षा अधिकारी का एक मामला उजागर हुआ है कि सेफ्टी ऑफिसर के कार्यालय से प्रतिमाह हजारों रुपया चाय-नाश्ता पिट सेफ्टी कमेटी और क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के निरीक्षण और बैठक के नाम पर जो कैंटीन सालों से बंद है उस कैंटीन के फर्जी बिल से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित किया जा रहा है। ऐसा कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है और कंपनी के साथ धोखाधड़ी, कदाचार एवं जानबूझकर आर्थिक नुकसान किए जाने का प्रकरण है। संभव है कि अन्य सभी बैठक के नाम पर भी सभी बिल उपक्षेत्र में इसी आधार पर आहरित किए जाते हो।
ज्ञात हो कि खान के कुछ अधिकारी खान जाते ही नहीं और भूमिगत भत्ता पूरा ले रहे है। खान सुरक्षा अधिकारी सुबह ड्यूटी आने के एक दो घंटे बाद घर चाय-नास्ता करने चले जाते है, फिर दोपहर एक बजे तक आते है। मुश्किल से एक माह में 4 से 5 दिन खान के भीतर नीचे जाते हैं। फिर भी पूरे माह का भूमिगत भत्ता का फर्जी भुगतान उनको किया जा रहा है। खान सुरक्षा अधिकारी के ऊपर संपूर्ण खान और खान कर्मियों, मशीनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी होती है । जो अधिकारी अपने कार्यालय में पदस्थ दो तीन कर्मियों के कंधे पर जिम्मेवारी का बोझ डाल अपने कर्तव्य और दायित्व का कागजी खानापूर्ति कर अपने अधिकारियों से अपनी पीठ थपथपा लेता हो , ऐसे अधिकारी के कारण खान ने कभी भी भयानक हादसा होकर किसी श्रमिक की जान जा सकती है। कई लाख रुपए का वेतन कंपनी प्रतिमाह इस अधिकारी को डयूटी समय में आवास पास होने के कारण चार बार घर जाकर आराम करने के लिए नहीं दे रही है। ऊपर से फर्जी तरीके से फर्जी बिल से धन राशि का आहरण आर्थिक अपराध है। इनके विभाग से फर्जी कोटेशन और फर्जी बिल के माध्यम से सुरक्षा सामग्री क्रय करने की परंपरा आदतन है। क्षेत्र के महाप्रबंधक और सतर्कता विभाग, खान सुरक्षा अधिकारी के कार्यकाल के समस्त बिल और आहरित धनराशि की जांच कर दोषी अधिकारी विरूद्ध कार्यवाही कर भ्रष्ट कार्यशैली में अंकुश लगावें

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button