Breaking News

संतोष चौरसिया

*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का कोतमा में विशाल आम सभा संपन्न*
*भाजपा ने देश को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित किया=अरविंद श्रीवास्तव*
*सक्षम नेतृत्व के अभाव में कोतमा का विकास रुका=हरिद्वार सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा गांधी चौक में कामरेड भागवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में विशाल आम सभा संपन्न हुआ आम सभा के मुख्य अतिथि कामरेड अरविंद श्रीवास्तव राज्य सचिव सीपीआई मध्य प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने सन 2014 में बड़े-बड़े वायदे करके जनता को गुमराह करके चुनाव जीत लिया लेकिन 5 साल में देश की आर्थिक फसल को बर्बाद कर दिया और देश को धर्म संप्रदाय के नाम पर विभाजित कर दिया उसके शासन में केवल कारपोरेट घरानों को ही फायदा पहुंचाया गया सन 2019 के चुनाव में भी पुलवामा और बालाकोट के नाम पर अंध रूढ़ीवादी उन्माद पैदा करके चुनाव जीत लिया और जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया वह ही अपनी गलती पर पछता रहे हैं क्योंकि सरकार सभी सरकारी और सार्वजनिक उद्योगों का निजी करण करने पर आमदा है जिससे लाखों लोगों की रोजी रोटी छीन रही है भाजपा सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति कर रही है जिसे समझने की जरूरत है कामरेड अजीत जैन ने भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बेनकाब करते हुए कहा कि भाजपा मे खुद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वंशवाद है अमित शाह ने अपने बेटे को बीसीसीआई का सचिव बनवा दिया और भाजपा के बड़े-बड़े नेता बलात्कार और हनी ट्रैप के मामले में फंसे हैं मोदी सरकार अदानी और अंबानी को पूरा देश बेचने को आमदा है उसका फासिस्ट चरित्र है
कामरेड हरिद्वार सिंह भाजपा और कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव के समय किए गए वायदे को पूरा नहीं किया और भाजपा के ही नक्शे कदम पर चलते हुए गौशाला बनाने और दूसरे धार्मिक कार्यों को ही विकास बता रहे हैं उसने किसानों के कर्ज माफ करने और गरीबो को रोजगार देने का वायदा भी पूरा नहीं किया केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को भीषण मंदी में ढकेल दिया है और मजदूर वर्ग संघर्ष की राह पर है उन्होंने गौतमा विधायक की कार्यप्रणाली और नौकरशाही पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह कोयला क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि उसे सक्षम नेतृत्व न मिल पाने के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उनकी समस्याओं पर संघर्ष करने को तैयार हैं और वे इस लड़ाई में पार्टी का साथ दें इसके अलावा राघवेंद्र तिवारी विजय सिंह विनोद ओवरे संतोष केवट शिवचरण केवट निशा मिश्रा जानकीबाई को राधा देवनाथ रामवती यादव संजय नामदेव ने भी अपने-अपने विचार मंच के माध्यम से रखें तत्पश्चात विभिन्न मुद्दों को लेकर तहसीलदार कोतमा को ज्ञापन भी सौंपा गया तथा सभा में ही मांग पत्र को पढ़कर संजय नामदेव व हरिद्वार सिंह के द्वारा सुनाया गया जिस पर तहसीलदार द्वारा उसे पूरा करने व ज्ञापन को संबंधित जगह भिजवाने का आश्वासन मंच के माध्यम से दिया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय नामदेव ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन मध्य प्रदेश के महासचिव द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button