छत्तीसगढ़

बाल दिवस पर घासीदास विद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन, 400 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शहर, नगर व वनांचल में रहने वाले लोगो की कला और संस्कृति को पहचानने के लिए गुरु घांसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण कसडोल में युवा उत्सव का किया आयोजन।कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत, सुआ, पंथी, करमानृत्य, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फैस्टिवल, चित्र – कला, वाद-विवाद, क्विज़ एवं निबंध का आयोजन किया गया। प्रत्येक विधा हेतु दो आयु वर्ग.15 से 40 एवं 40 से उपर को रखा गया था। कार्यक्रम में 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा विजेता को पुरस्कृत किया गया। बाल दिवस के अवसर पर हुए रंगा रंग संस्कृति कार्यक्रम को देखने और खेल कूद में उत्सवर्धन के लिए लोगो की खासी भीड़ थी। वही कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए प्रसंशा भी किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button