Breaking News

वित्त प्रबंधक यूशु मेहता की कार्यशैली से ठेकेदार परेशान – संतोष चौरसिया

वित्त प्रबंधक यूशु मेहता की कार्यशैली से ठेकेदार परेशान – संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी-एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत यूजी जमुना सवेरिया एवं भद्रा सवेरिया के अंतर्गत वित्त प्रबंधक युशु मेहता द्वारा ठेकेदारों की टेंडर से लेकर जिसमें टीसीआर फाइलें एवं वर्क आर्डर के बिल
ठेकेदारों द्वारा पूरा काम कर लिए जाने के बाद बिल संबंधित अधिकारी द्वारा बना दिया जाता है जिसमें सर्वेयर मैनेजर डीए सब एरिया मैनेजर यहां तक कि डिप्टी जीएम का बिल में साइन होने के बाद जब वाउचर बनाने के लिए वित्त प्रबंधक यूसू मेहता एवं उसके बाबू विनोद गौतम के पास जाता है तब यूसू मेहता द्वारा महीनों बिल को अपने पास रख लिया जाता है फिर संबंधित अधिकारी के साइन के बाद बिल में काट छांट किया जाता है विगत दिनों जब यीशु मेहता के बारे में यूजी सब एरिया मैनेजर श्री चौधरी साहब से बिल रोक के रखने के संबंध में बताया गया तो सब एरिया मैनेजर द्वारा बोला गया कि मैं स्वयं युसू मेहता से खुद परेशान हूं मेरे बस की बात नहीं है इसकी शिकायत आगे किया जाए
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से कहा जाता है कि हम लोग तो जितना ठेकेदार काम किया है उसका नापीकर बिल बना देते हैं हम लोग खुद परेशान हैं कैसे काम करा पाएंगे इसके अलावा भी कालरी से संबंधित अधिकारियों द्वारा काम कराने के लिए स्टीमेट बनाकर एफसीबीसी के लिए संबंधित वित्त प्रबंधक के पास जाता है उसमें भी महीनों महीनों समय लगाया जाता है जिसमें की कालरी के उत्पादन उत्पादकता में भी प्रभाव पड़ता है ऐसी परिस्थिति में जो लोग उत्पादन उत्पादकता से जुड़े अधिकारी कर्मचारी रहते हैं वह लोग इसके कृत्य से काफी परेशान नजर आते हैं जानकार सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जमुना यू जी सब एरिया मैनेजर एवं बदरा सवेरिया का अन्य स्टाफ भी वित्त प्रबंधक यूसू मेहता के क्रियाकलाप से परेशान रहता है क्योंकि कोयले का उत्पादन सेफ्टी आदि इन्हीं लोगों के द्वारा कराया जाता है यूशु मेहता के पास दो सवेरिया का कार्य दिया गया है उसमें यूशु मेहता बहाना बनाकर ऑफिस से नदारद रहता है यदि कभी मिल भी गया तो जबरन बहाना बनाकर कहीं इस ऑफिस में कहीं उस ऑफिस में बता दिया जाता है ऐसी परिस्थिति में जिनका काम रहता है वह परेशान हो जाते हैं यीशु मेहता हमेशा विवादित रहा है यहां तक की जीएम के कहने के बाद भी वह अपनी अड़ियल रवैए से बाज नहीं आता कालरी कर्मचारी जिनका मेडिकल बीमारी से संबंधित दवाइयों का बिल बनता है वह लोग भी महीनों महीनों चक्कर लगाते रहते हैं अपने ऑफिस में नहीं मिलता इसकी शिकायत सवेरिया से लेकर महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को युसू मेहता की कार्यशैली को नामजद लिखित शिकायत ठेकेदार एवं ठेकेदार एसोसिएशन के द्वारा कई बार किया जा चुका है किंतु उसके ऊपर कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई इससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है समाचार पत्र के माध्यम से महाप्रबंधक से अपेक्षा की जाती है की तत्काल यूशु मेहता के कार्यकाल की समस्त ठेकेदारों से संबंधित टीसीआर बिल वाउचर अन्य दस्तावेजों की जांच कराई जावे ताकि सत्यता सामने आ सके कालरी कर्मचारियों से संबंधित मेडिकल बिल आदि को कितने दिनों से कोई कागजात इसको अपने पास रखने का अधिकार है य दिया गया है वह दिन दूर नहीं यदि युसू मेहता के मनमानी पर रोक नहीं लगाया गया तो समय से सेफ्टी संबंधित फाइलों एवं उत्पादन उत्पादकता एवं अन्य कार्य कालरी से संबंधित जो कि ठेकेदारों से चलता है यदि इसी प्रकार फाइलें रोकी गई तो जल्द ही कॉलरी बंद होने के कगार पर आ जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी य युशु मेहता जैसे भ्रष्ट अधिकारियों की होगी…..
इसके अलावा अगले अंक में यीशु मेहता के क्रियाकलापों का पर्दाफाश किया जाएगा……. यीशु मेहता की शिकायत दिनांक 30_९_२० को ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को लिखित शिकायत देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है!

Related Articles

Back to top button