Breaking News

*2 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला शौचालय निर्माण का पैसा*

*2 वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला शौचालय निर्माण का पैसा*
*सचिव रमेश कुमार ने किया पैसे का गमन*
*जिला पंचायत सीईओ से कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा देश के प्रधानमंत्री जहां एक ओर स्वच्छता अभियान चलाकर देश को स्वच्छ साफ करने का अभियान चला रखा है वही दूसरी ओर सरकारी महकमा ग्राम पंचायत का सचिव द्वारा उक्त अभियान को पलीता लगाता नजर आ रहा है जबकि अनूपपुर जिला पूरी तरह ओडीएफ घोषित किया गया है जिसके तहत शौचालय का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था लेकिन आज 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी शौचालय निर्माण के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है जबकि वहीं दूसरी ओर सचिव द्वारा पैसा निकाल कर हड़प कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है
*यह है पूरा मामला*
प्रदीप कुमार केवट पिता गया प्रसाद केवट निवासी ग्राम बाड़ीखार जिला अनूपपुर ने जिला पंचायत जनपद सीईओ अनूपपुर को पत्र लिखकर बताया की उसने स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण में वर्ष 2017/18 में शौचालय का काम कराया जिसका पैसा आज तक नहीं मिला है ग्राम पंचायत देवगवा के सचिव द्वारा मुझसे शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया था और सचिव रमेश कुमार केवट ने शौचालय का पैसा निकलवा लिया है पैसा निकलवाने के बाद भी सचिव द्वारा नहीं दिया गया जिस कारण वह अभी तक मजदूरी व मटेरियल का भुगतान नहीं कर पाया है प्रदीप कुमार केवट ने बताया कि उसने 11 सौचालय अपात्र 6 शौचालय पात्र 7 शौचालय डेमो वाला जिसकी कुल राशि ₹1 लाख 34 हजार होता है जिसमें से मुझे कुल ₹34 हजार का ही भुगतान किया गया बाकी बचा ₹1 लॉक आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है
प्रदीप कुमार केवट ने जिला पंचायत सीईओ से मांग किया है कि शौचालय निर्माण का भुगतान कराए जाने की कृपा की जाए जिससे कि वह मजदूरी और मटेरियल का भुगतान कर सके साथ ही उक्त कार्य में दोषी सचिव रमेश कुमार केवट के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए पैसों का रिकवरी किया जाए

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button