छत्तीसगढ़

महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं चिंताजनक-डॉ रश्मि सोनकर

महमंद में हुई घटना पर सभी ने दी श्रद्धांजलि

कोरिया। महिलाओं के साथ बढते अपराध और बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दिये जाने की घटनाओं से आज महिलाएं खुद को असुरक्षित महसुस कर रही हैं। आये दिन किसी ना किसी महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दैहिक शोषण और मौत के घाट उतारने की घटनायें सामनें आ रही है जिसको लेकर महिलाएं असुरक्षित महसुस करते हुये शासन प्रसाशन से महिलाओं की सुरक्षा के लिये कानुन ब्यवस्था में और साकारात्मक पहल किये जाने की मांग कर रही हैं जिससे की किसी अपराधी को किसी भी महिला के साथ ऐसी वारदात को अंजाम देनें से रोका जा जा सके। कोरिया जिले के मनेंन्द्रगढ में स्थित जयस्तंभ में एकत्रित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान नारी शक्तियों ने एक स्वर में इस मांग को दोहराया। बीते 30 जुन को छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर देनें वाली घटना सामने आई थी जिसमें बिलासपुर के महंमद में एक बेटी के साथ पहले बलात्कार फिर उसके बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसको देखते हुये पुरे छत्तीसगढ़ के महिलाओं मे रोष देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की उस बेटी की बलात्कार के बाद हत्या की घटना के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिये कोरिया जिले के मनेंन्द्रगढ में नारी शक्तियों द्वारा शहर में स्थित जयस्तंभ में कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर नारी शक्तियों ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुये कहा की छत्तीसगढ़ मे महिलाओं के साथ लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही है और हर घटना लगातार विभत्स रुप लेती जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मानों ऐसा प्रतित होता है की कानुन का डर अब किसी को नही रहा और आये दिन महिलाओं के साथ ऐसी घटना घट रही है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नारी शक्तियों नें फिलहाल में कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर भी रोष जताया। इस मौके पर डाँ. रश्मि सोनकर, जयाकर, गीता पासी, शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, प्रियंका राय, रुबी पासी, कोमल पटेल, भुमिका साहू, उर्मिला राव, महेश्वरी सिंह सहित दर्जनों नारी शक्तियां उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button