
राजनगर। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर भूमि पूजन के एक दिन पूर्व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उत्साह पूर्वक काली मंदिर प्रांगण न्यू राजनगर में दीप प्रज्वलित किया गया। उक्त कार्यक्रम युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया, जहां पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, मंडल मीडिया प्रभारी समर बहादुर सिंह के साथ साथ युवा मोर्चा के विक्रांत सिंह, सौरव सिंह, रोहित,सचिन द्विवेदी शांतनु,कमलेश, अजय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में काली मंदिर प्रांगण में 501 दीपक जलाकर राम जन्मभूमि के निर्माण का उत्सव मनाया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हम युवाओं के लिए काफी सौभाग्य की बात है कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम की हक की लड़ाई 493 वर्षों से लड़ी जा रही थी जो आज चरितार्थ हुई है जिससे हम सभी युवाओं का कर्तव्य बनता है कि हम इस राम जन्मभूमि के निर्माण एवं भूमि पूजन को एक उत्सव के रूप में मनाए।