
राजनगर। रामनगर थाना में एक वर्ष 2019 में कुल 282 प्रकरणो पर मामला दर्ज किये थ, लेकिन 272 प्रकरणों का विवेचना कर कार्यवाही की गई तथा 10 प्रकरणों लंबित पड़े हुए है। थाना प्रभारी बी.एल.प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के कुल 106 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें 1072 पाव देशी प्लेन शराब, 210 लीटर महुआ कच्ची शराब, 84 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती 1,24,695 रूपए की जप्त की गई थी और कोतमा न्यायालय से 1,42,700 रूपए अर्थदण्ड से दंडित आरोपियों को कराया गया। वहीं सट्टा एक्ट के कुल 11 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 8385 रूपए जप्त किया गया, 11 हजार रूपए अर्थदंड आरोपियों को न्यायालय से कराया गया। तीसरे मामले जुआ एक्ट के कुल 14 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 1,03,941 रूपए आरोपियों के पास एवं फड़ से जप्त किया गया 4900 रूपए सभी आरोपियों को न्यायालय से दंडित कराया गया। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट में 914 प्रकरण में 3,11,500 रूपए समन शुल्क वसूला गया, खनिज अधिनियम के 12 प्रकरण रेत उत्खन्न व परिवहन पर 1,59,500 रूपए जुर्माना, चार अपराधो में 4 अपहृता लड़कियों को दस्तयाबी कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया तथा न्यायालय में पेश किया गया, आर्म्स एक्ट 6 प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, धारा 151 जाफौ के कुल 36 प्रकरण में 36 अनावेदको को न्यायालय में पेश किया तथा 107,116(6) जाफौ के कुल 497 इस्तगासा तैयार किया बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की। धारा 110 जाफौ के कुल 25 इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिला बदर में 3 प्रकरण तैयार कर जिलाध्यक्ष अनूपपुर के यहां पेश किया गया जो विचाराधीन है। प्रकरणो का निकाल तथा लगन मेहनत से कार्यवाही थाना प्रभारी के समस्त स्टाफ के द्वारा कार्यवाही किया गया।