Breaking News

जनता एवं जनता के मतों का सौदा करने वालों के बीच का है यह उपचुनाव- नर्मदा प्रजापति

*जनता एवं जनता के मतों का सौदा करने वालों के बीच का है यह उपचुनाव- नर्मदा प्रजापति*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा आगामी दिनों में मध्य प्रदेश के 24 सीटों मे से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे यह चुनाव कांग्रेस एवं भाजपा के बीच का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव बिकाऊ विधायक एवं जनता के बीच का चुनाव है क्योंकि जनता के मतों से जीते हुए व्यक्ति ने उस जीत को बेचकर जनता के भरोसे का गला घोटा है
उक्त विचार मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं अनूपपुर उपचुनाव समिति के प्रभारी नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने दिनांक 11 जुलाई 2020 दिन शनिवार को अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी के बंकिंग बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र में निहित है कि विधायक का चुनाव 5 साल के लिए होता है लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई विधायकों की खरीद-फरोख्त कर चलती व स्थिर सरकार को गिराने का पाप भाजपा ने किया है उन्होंने पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता लूट बिकाऊ दल को सबक सिखाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक स्थिर सरकार को उस समय संकट में डालकर विधायकों की खरीद-फरोख्त की जब देश प्रदेश में करोना संक्रमण की शुरुआत हो रही थी इस महामारी के पैर पसारने के बीच भाजपा ने जो खेल रचा और उसकी सत्ता के लोलुपता के कारण ही करोना का संक्रमण बढ़कर महामारी का रूप ले लिया है हजारों लोग अकाल ही मारे जा रहे हैं संक्रमण के दौरान जब लाक डाउन होना था तब भाजपा के लोगों की सत्ता लोलुपता के कारण उक्त कदम नहीं उठाया गया
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस की चुनी हुई व स्थिर सरकार को गिराने के पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सत्ता संघर्ष के बीच में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहे थे जब मैं कोरोनावायरस के विकरालता को देखते हुए 10 दिनों के लिए विधान सभा को स्थगित कर दिया गया था तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस महामारी को नजरअंदाज कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने चले गए
उन्होंने कहा कि वही शिवराज सिंह महामारी की विभीषिका बताकर 23 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 1 माह तक अकेले मुख्यमंत्री बने रहते हैं बाद में जिनके बलबूते सत्ता हासिल की उनके असंतोष व पार्टी में विरोध का स्वर उठने पर पांच मंत्री को शपथ दिलवा कर फिर वही महामारी की विवसता बताते रहे काफी दबाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर 28 लोगों को शपथ तो दिलवा दी गई लेकिन आज भी स्थिति यह बनी है कि सप्ताह भर बाद भी बिना विभाग के मंत्री घूम रहे हैं ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना दबाव है और कब तक उधार व बैसाखी में सरकार चल सकती है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि सौदेबाजी ने प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य को जिस तरह से प्रभावित किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है प्रदेश के उपचुनाव तो अब वास्तव में सौदेबाजी विधायकों और आम जनता के बीच होना है उन्होंने कहा कि बिसाहूलाल सिंह को 1980 में कांग्रेस टिकट देकर चुनाव जीताया कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संगठन के विभिन्न पदों के साथ मंत्री भी बनाया किंतु इस उम्र में भी लालच में आकर परिवर्तित हो गए 5 वर्ष का चुनाव डेढ़ वर्ष में कराने वाले को जनता सबक सिखाएगी उन्होंने कहा कि इतना सब देने वाले दल का जब सगा नहीं हुए तो इनकी क्या गारंटी होगी कि अब यह उनके साथ होंगे
*अनूपपुर का नाम लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है*
कार्यक्रम को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील शराफ के साथ अन्य लोगों ने भी संबोधित किया विधायक फुंदेलाल सिंह व सुनील सराफ ने कहा कि हम लोगों से जब कोई पूछता है तो हम अपने जिले के बजाय क्षेत्र का नाम बताते हैं क्योंकि हमारे वरिष्ठ साथी रहे विधायक अनूपपुर का नाम बेच दिया है हम लोगों को अनूपपुर का नाम शर्मिंदगी के साथ लेना पड़ता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 32 आदिवासी विधायक थे जिनमें से सिर्फ एक विधायक ही बिकाऊ बाकी किसी भी विधायक का ईमान लालच में नहीं डगमगा विधायकों ने कहा कि चाल चरित्र और चेहरे की दुहाई देने वाले दल को जनता सबक सिखाएगी
*प्रजापति ने लोगों से उनके घर जाकर कि मेल मिलाप*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति ने अपने भालूमाडा जमुना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अनेक लोगों में जिसमें साबिर हुसैन बबलू भाई अशोक त्रिपाठी अशरफ भाईजान राजेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश लोधी बेसाहूलाल कुल्हारा मनोज मिश्रा आदि लोगों के उनके निवास पहुंचकर मेल मिलाप की तथा चुनाव के संबंध में गहन विचार विमर्श किया श्री प्रजापति ने अपनी दावेदारी करने वालों से मिलकर रायशुमारी भी की
*यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के जमुना भालूमाडा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधानसभा चुनाव समिति के सदस्य शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को कोतमा विधायक सुनील सराफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल मनोज शराफ ब्लॉक अध्यक्ष जो कि कार्यक्रम के आयोजक भी थे रुपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा ब्लॉक प्रभारी राम लखन सिंह दावेदार उमाकांत ऊईके श्रीमती ममता सिंह डॉ राजेश तिवारी नरेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष सेवादल सुश्री मंजू मिश्रा जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और इस सफल आयोजन के लिए ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा को बधाई दी जिन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया

Related Articles

Back to top button