Breaking News
प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री ने अमृत हरित महाभियान में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कोतमा स्थित मॉडल स्कूल प्रांगण में आयोजित ‘‘अमृत हरित महाभियान’’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद द्वारा लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की सराहना की। इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।