Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर लक्षित सभी शालाओं में होगा विशेष भोज

विद्यार्थियों के साथ ही अन्त्योदय कार्डधारी, वृद्धजन, माताएं व जनप्रतिनिधि भी विशेष भोज में होंगे सहभागी

अनूपपुर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को लक्षित सभी शालाओं में विद्यार्थियों को पीएम पोषण अंतर्गत विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुआ (खीर में विशेष रूप से स्थानीय उत्पाद कोदो/कुटकी का अनिवार्य रूप से उपयोग किए जाने) तथा इसके साथ लड्डू के वितरण के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनजातीय कार्य, सर्व शिक्षा व शिक्षा विभाग के जिला प्रमुखों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को 15 अगस्त 2025 को पीएम पोषण अंतर्गत विशेष भोज के राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विशेष भोज के अवसर पर प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन, माताएं व जनप्रतिनिधि भी विशेष भोज में सहभागी हों तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जावे। राज्य शासन में निर्देश दिए हैं कि विशेष तथा तिथि भोज में जन सहयोग प्राप्त किया जाए तथा ऐसे नागरिकों को जो जन सहयोग प्रदान करते हैं उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए।
15 अगस्त पर शालाओं में आयोजित विशेष भोज में खण्ड स्तर के अधिकारियों का रोस्टर बनाकर उन्हें पीएम पोषण अंतर्गत विशेष भोज के आयोजन में भाग लेने और विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button