अनूपपुर

एनवाईवी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर चला रहे स्वच्छ भारत मिशन

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। नेहरु युवा केन्द्र ब्लाॅक अनूपपुर के कार्यकर्ता दिनेश विश्‍वकर्मा व कुलदीप गुप्ता ने आर आर सिंह के निर्देशन व मनीष चौहान के मर्गदर्शन पर 02 अक्टूबर को स्वतंत्रता के 75 वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वच्छ भारत मिशन गांव, जिले व शहर अंतर्गत देश के सभी नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता की मुहिम में भागीदार बनाते हुए स्वच्छता की प्रेरणा हेतु व्यवहार परिवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विविध जन जागरूकता कार्यक्रम देश भर में संचालित हो रहे हैं, इसी तारतम्य में एनवाईवी के कार्यकर्ता दिनेश विश्‍वकर्मा व कुलदीप गुप्ता ने ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में स्पोर्ट ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिनेश सिंह चंदेल के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता की मुहिम में भागीदार बनाने एवं व्यवहार परिवर्तन करने के साथ ही साथ जन अपेक्षाओं के अनुरूप गांव की स्वच्छता का संधारण किया जा रहा है। विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक व सामुदायिक का स्वच्छता जनभागीदारी से कराया गया। साथ ही साथ जैतहरी ब्लाॅक में स्वच्छता की मुहिम में युवाओं को जोड़ने के लिए स्थानीय महाविद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन एवं विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 02 अक्टूबर को गांव के स्वच्छाग्रहियों, स्वच्छ दुकान-स्वच्छ मकान, स्वच्छ गली-स्वच्छ चैराहा में सहयोग देने वाले नागरिकों समूहों का तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का स्वच्छता मूल्यांकन कर सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा, ताकि ऐसे स्वच्छताग्रहियों से प्रेरित हो अन्य नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने क्षेत्र और देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button