छत्तीसगढ़

पकरिया में 3 दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का हुआ समापन अघोरपीठ आश्रम की टीम को हराकर सक्ति कंचनपुर की टीम ने जीत दर्ज कर चमचमाती ट्राफी को किया अपने नाम.

 

(शनि सूर्यवंशी)

पकरिया- आदर्श युवा फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में पकरिया झूलन में 3 दिवशीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजन रखा गया जिसमें जिले सहित अन्य जिले के 16 फुटबॉल टीमो ने भाग लिया था
समापन कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो को आदर्श युवा फुटबॉल क्लब के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत कर श्री फल भेट किया गया।
फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में अघोर पीठ आश्रम व कंचनपुर सक्ति टीम के मध्य मैच खेल कर फाइनल पहुँची
जहाँ दोनो टीम के खिलाड़ियों के द्वारा अंतिम समय तक काफी रोमांचक मैच खेला गया साथ ही दोनो टीम के द्वारा जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिला फाइनल मैच में सक्ति कंचनपुर की टीम ने अघोर पीठ आश्रम के ऊपर शुरू से ही 3-0 से गोल से बढ़त बनाया था और अंतिम समय दीवार की तरह अघोरपीठ आश्रम के टीम के सामने सक्ति कंचनपुर की टीम पूरे समय तक दीवार की तरह टिक कर खेलती रही इस तरह से सक्ति के टीम ने 3 – 0 से अघोर पीठ आश्रम को हरा कर सक्ति ने चमचमाती ट्राफी का खिताब अपने नाम किया ।
उपस्थित अतिथियो के द्वारा उपविजेता टीम को मेडल व नगद 5001रुपये नगद पुरुस्कार व विजेता टीम को ट्राफी व 11001 रुपए नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया।
साथ ही विजेता टीम को 2 गोल पर 201 रुपये नगद पुरुस्कार सहेश सुमन व 1 गोल पर रामशरण सिंगसर्वा के द्वारा 101 रुपये नगद दिया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल को हमेशा भाईचारे प्रेम की भावना से खेलना चाहिए वही आयोजक समिति के मांग पर मिनी स्टेडियम की मांग किया जिसमें श्री सिंह ने आश्वासन देते हुए मंत्री जी बात करने को कही
साथ ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य शुशांत सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में दो टीमें होती हैं जिसमे एक टीम जीतता है,
तो दूसरा सीखता
इस बात को सुनकर सभी खिलाड़ियों के बॉडी में जोश व चेहरे में चमक देखने को मिला ।

आपको बता दे कि आदर्श युवा फुटबॉल क्लब का यह शानदार आयोजन दूसरा वर्ष सफल की ओर रहा वही खुशी की बात यह है कि सक्ति जैसे क्षेत्र से चार टीमो ने भाग लिया था जोकि तीन टीम हार चुकी थी
आखिरकार सक्ति कंचनपुर की टीम ने फाइनल में जीत दर्ज कर बाजी मारी ।

इस बीच मिर्चहाभाठा मैदान में दर्शको की तीन दिनों तक खिलाड़ियो का हौसला अफजाई उत्साहवर्धन के लिए गर्मजोशी के साथ चिलचिलती धूप में लगातर उतसाह वर्धन करते नजर आते रहे।
वही ग्राम पंचायत के द्वारा आदर्श युवा फुटबॉल क्लब के छोटे बच्चो खिलाड़ियों को शू प्रदान किया गया इस बीच छोटे बच्चो का खुशी का ठिकाना नहीं था।
साथ ही सफल कार्यक्रम के लिए आदर्श युवा फुटबॉल टीम के संचालक चन्द्रभान सिंह मरकाम के द्वारा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अतिथि के रूप में राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव छ.ग.
सुशांत सिंह जिला पंचायत सदस्य,
हर्षवर्धन सिंह युवा नेता , पुष्सोतम नामदेव (मोनू) युवा नेता
मनीष सिंगसर्वा सरपंच पकरिया, बसन्त सुमन उपसरपंच , पंच कृपाराम कैवर्त्य
साथ ही मुलमुला थाना के सबइंस्पेक्टर सतोष शर्मा एएसआई केशव जयसवाल प्रधान आरक्षक उमेश राठौर आरक्षक डीपी बंजारे, दिलीप सिंगसर्वा शैलेन्द्र सिंगसर्वा सहित सभी के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया गया ।
इस बीच गांव के वरिष्ठजन आसपास के खेल प्रेमी ग्रामवासि आयोजक समिति सहित दर्शकगण भारी संख्या में उपस्थित थे।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button