
राजनगर कॉलरी। थाना रामनगर में 16 जून 2020 को पंजीबद्ध धारा 379 ताहि. में फरियादी राजू मिश्रा पिता रामदास मिश्रा उम्र 44 वर्ष निवासी छलकाटोला फुलकोना, थाना रामनगर की 0.5 एचपी का पम्प एवं पाईप मय फुटबॉल के चोरी की रिपोर्ट के 16 घण्टे के भीतर आरोपी गया सिंह पाव पिता भारत सिंह पाव उम्र 20 वर्ष निवासी फुलकोना से 17 जून 2020 के 10.30 बजे पम्प एवं पाईप मय फुटवाल के बरामद किया जाकर आरोपी गया सिंह पाव को गिरफ्तार कर जे.आर पर न्यायालय कोतमा पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अति.पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग कोतमा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर बी.एन. प्रजापति, सउनि रामभुवन शर्मा, प्र.आर. 84 विपिन विहारी राय, अमित पटेल, मदन पाटिल, विनोद मरावी रिंकू गोले की अहम भूमिका रही है।




