अनूपपुर

कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अमित शुक्ला एवं धर्मेंद्र डांगी प्रदेश सरकार द्वारा पदस्थापना राकेश शुक्‍ला,पंकज पांडेय ने जताया आभार

रिपोर्टर@कमलेश मिश्रा 9644620219

बिजुरी। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा को दो नये डाक्टर मिल गये है ।जिस कारण क्षेत्र के लोगों मे खुशी छाई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में लंबे समय से डाक्टर की मांग को सरकार ने सुन ली है, और दो डॉक्टर की नियुक्ति सरकार ने कर दी है। क्योंकि पिछले लंबे समय से कोतमा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर कम थे और लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए अनूपपुर शहडोल जाना पड़ता था। डाॅॅक्टर की समस्या को लेकर पूर्व में कोतमा के युवाओ द्वारा आंदोलन एवंं नगर बन्द किया गया था साथ ही साथ कोतमा आये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी ज्ञापन भी सौंपा गया था, परन्तु कोई नियुक्ति नही की गई थी। कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश शुक्‍ला एवंं बिजुरी मंडलम पंकज पांडेय ने बताया कि कोतमा दो में डाॅॅक्टर स्नातक चिकित्सकों की पदस्थापना 15 दिवस के अंदर करने के आदेश दिए हैं जिसमें कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अमित शुक्ला एवं धर्मेंद्र डांगी प्रदेश सरकार द्वारा पदस्थापना की गई । जिसका हम स्वागत करते है। उन्होंने बताया की कोतमा में डाॅॅक्टर की माँग बहुत लंबे समय से चली आ रही थी जिसकी वजह से यहाँ के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी और जब डाॅॅक्टर नहीं होते थे तो अपने इलाज के लिए लोगो को अनूपपुर या शहडोल जाना पड़ता था। नेता द्वय ने कहा की इसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं कोतमा के लोकप्रिय विधायक सुनील सराफ को जाता है।

Related Articles

Back to top button