Breaking News

एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन21 लोगो ने किया रक्तदान

एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कॉलरी में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,21 लोगो ने किया रक्तदान

अनूपपुर/ एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जमुना कोतमा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अभिराम त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र टुडू के द्वारा द्वारा भगवान श्री गणेश जी के मूर्ति में फूल चढ़ा कर एवं दीप प्रज्वललित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय चिकित्सालय के वरि. डॉ. आर. पी. यादव, डॉ निपुन, गौतम कुमार मित्रा (मुख्य फार्मासिस्ट), मैट्रन श्रीमती जॉली जोसफ, श्रीमती मरीना बाबू एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ब्लड बैंक से आये डॉ. एवं सभी स्टाफ ने अपना भरपूर सहयोग दिया. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरम्भ किया गया, जिसमे क्षेत्रीय चिकित्सालय डॉ. निपुन डा. देबोरनी, डॉ. रौशनी एवं चिकित्सालय से दो फार्मासिस्ट जगत पाल साहू एवं संतोष भारती ने अपना रक्तदान दान कर अस्पताल का मान बढाया यह शिविर शाम 5.00 बजे तक चला जिसमे कुल 21 लोगो ने अपना रक्त दान किया, जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं एस ई सी एल क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा देवेन्द्र टुडू के द्वारा जिन्होंने इस शिविर में जिन्होंने भी रक्त दान किया उन्हें प्रशस्तिपत्र दिया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ रहने कि कामना की है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button