अनूपपुर

पांच चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा,चार आरोपियों को किये गिरफ्तार, दो फरार

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। थाना अंतर्गत हो रही चोरियां के आंतक का पर्याय बना हुआ था जो बिजुरी थाना क्षेत्र के तर सिली गाँव में एक माह के अन्तर्गत 5 चोरियां होने से थाना क्षेत्र में नवागत थाना प्रभारी संजय पाठक ने इन चोरियों को गंभीरता से लेते हुए बिजुरी थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे को विवेचना में दिया जाकर जिस पर फरियादी निवासी नेमचन्द्र पिता छोटेलाल साहू ने 9 नवम्बर 2019 को रिपोर्ट किया कि 8 नवम्बर 19 को दरम्यिानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे खेत से कमर्शियल पम्प कीमती 20 हजार रुपये का चोरी हो गया है और इसी तरह 10 नवम्बर 19 को फरियादी राम जतन पिता केदारनाथ दुबे निवासी अनिल बिल्ड कान बिजुरी के द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि तर सिली कैम्प से पानी के टैंकर के ट्रैक्‍टर से 2 बैटरी कीमती 16 हजार की चोरी हो गई है और 11 नवम्बर 2019 को फरियादी संतोष साहू पिता लल्लाराम साहू निवासी तर सिली का रिपोर्ट किया कि 6 नवंबर 2019 की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा टेक्टर से बैटरी खोल कर चोरी कर ले गया है और इसी तरह 10 नवम्बर को फरियादी बालकरण पिता मोहन साहू निवासी तरसिली के द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे टेक्टर से बैटरी चोरी कर ले गया है और इसी तरह से 11 नवम्बर को फरियादी संतोष पिता लालाराम ने रिपोर्ट किया था कि मेरे ट्रैक्‍टर से अज्ञात चोरों के द्वारा बैटरी चोरी कर ले गया है। इस तरह से एक ही गाँव में हो रही लगातार चोरियों  पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया। जिसके बाद संदेह के आधार पर 22 वर्षीय सोनू प्रसाद पिता साधू लाल 26 वर्षीय प्रदीप पिता शोभनाथ साहू 23 वर्षीय छोटेलाल पिता शयाम गेंदलाल उर्फ बाबूजी पिता रामलखन साहू निवासी तर सिली से सख्ती से पूंछतांछ करने पर सभी ने अपने साथी लालदास मनोज साहू निवासी तर सिली के साथ में पांचों जगह पर चोरी करना स्वीकार करना तथा चोरी का समान प्रदीप साहू पिता शोभनाथ साहू के यहाँ बेचना तथा मसरूका 60 हजार रुपये कीमती मसरूका प्रदीप साहू के यहाँ से बरामद किया गया।  जिस पर धारा 411 ताहि. में गिरफ्तार किया गया और इस प्रकरण में दो फरार है जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button