राजनगर। बिहार एवं उत्तर प्रदेश का महापर्व छठ पर्व पूरे भारतवर्ष में आस्था एवं शक्ति के रूप में मनाया जाता है जो राज नगर कोलांचल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां पर छठ व्रत करने वाले छठ व्रत करने वाले शक्ति रुपी माताएं अपने परिवार जनों के साथ कांचे ही बॉस के बहंगिया, छठ करे जाब, बहंगी लचकत जाय आदि गीतों के साथ छठ घाट पर पहुंची, वहीं कुछ माता अपनी मन्नत के अनुसार गाजे बजे के साथ तो कुछ दंडवत करती हुई छठ घाट पहुंची जहां पर सभी ने पानी में खड़ा होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान छठ व्रत धारण करने वाले माता को दिक्कत ना हो राजनगर डूमर कछार एवं डोला नगर परिषद द्वारा छठ घाट ओपन साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी।