ग्रामपंचायत चोण्डी में राजस्व विभाग का लगा शिविर,शिविर के माध्यम से आवेदनों एवम शिकायत में हुवा त्वरित निराकरण संतोष चौरसिया प्रकाश तिवारी की खास रिपोर्ट जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा राजस्व विभाग के अंतर्गत आज पोंडी चोण्डी ग्रामवाशियों के आवेदनों एवम शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर लगाकर ग्रामपंचायत चोण्डी में सभी प्रकार के प्रकरण के त्वरित निदान के लिए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर ग्राम पोंडी चोण्डी के आवेदकों को बुलाकर शिविर के माध्यम से प्रकरण में त्वरित निदान करते हुए कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला ,पंकज तिवारी नायब तहसीलदार,नरेश सोनी RI ,अभिमन्यु पाल पटवारी चोण्डी, अभिनय झा पटवारी,किरण दुबे रीडर एवम उमादीन रामलाल कोटवार के साथ साथ मनोज केवट उपसरपंच, प्रकाश तिवारी पत्रकार ,नंदकुमार सहायक सचिव रहे उपस्थित